Posts

Featured Post

राजद प्रत्याशी ने मधुबनी में काफी वोटों से जीत का दावा किया

Image
सिहेक्ट मीडिया -मधुबनी,31मार्च 2022,(एजेंसी)।बिहार में मधुबनी स्थानीय निकाय से विधान परिषद के लिए राजद प्रत्याशी मो.मेराज ने काफी वोटों के अंतर से जीत का दावा किया है। मो.मेराज ने यह दावा एक इंटरव्यू के दौरान किया।उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरे बिहार में राजद की लहर है,लेकिन मधुबनी में हम पांच हजार वोट पाकर काफी वोटों के अंतर से जीतेगें।यहां लगभग 63 सौ मतदाता हैं। राजद के युवा नेता मो.मेराज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मधुबनी में राजद के वोट में कोई विखराव नहीं है।यहां के लोग काफी प्रवुध्द एवं सजग हैं और उन्हें तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। एक अन्य सवाल के जवाब में मो.मेराज ने कहा कि कांग्रेस बिहार ही नहीं देशभर में कमजोड़ है।बिहार में राजद को लेकर उसका अस्तित्व था।कांग्रेस नेता शकील अहमद अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं।इससे राजद के वोट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।एल.एस।

बिविप.चुनाव - दरभंगा में भाजपा एवं राजद के बीच मुकावला।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार- --दरभंगा,23 मार्च,2022 (एजेंसी)। बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय दरभंगा जिले से होने वाले चुनाव की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है, तस्वीरें साफ होने लगी है। राजग गठबंधन ने दरभंगा से भाजपा के नेता एवं पूर्व जदयू विधायक सुनील चौधरी को मैदान में उतारा है,जबकि  प्रमुख विपक्षी दल राजद ने उमा शंकर यादव को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा के मजबूत गढ़ वाले इस क्षेत्र से वीआईपी एवं लोजपा(रावि)ने प्रत्याशी खड़े कर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है।वहीं कांग्रेस मुस्लिम चेहरा उतारकर राजद को सबक सिखाने की कोशिश में है।हालांकि भाजपा के खिलाफ राजद का एमवाई समीकरण दरकने वाला नहीं दिख रहा है। इस सीट से भाजपा एवंराजद के अलावा,कांग्रेस ने मोहम्मद इम्तियाज लोजपा(रावि) - बिपिन पाठक, वीआईपी-बैद्यनाथ सहनी एवं एमएसयू ने शरद झा को मैदान में उतारा है। प्रत्याशियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है।वे वोटरों के पास पहुँचने लगे हैं।

प्रखंड मुख्यालय के परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन

Image
  सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट- भोजपुर जिला के सहार प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में संघर्ष रक्तदान सेवा समिति के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर साज बाज के साथ महिला पुरुष गायक मौजूद थे। रक्तदान सेवा समिति, स्थानीय ग्रामीण एवं कर्मचारी ने भी होली मिलन समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया एवं मिठाइयां खिलाई। इस मौके पर श्रीमन नारायण चौधरी, अमरजीत कुमार ,विवेक कुमार, नवीन राय, बंटी कुमार, चंदन चांद, पप्पू कुमार सहित अन्य दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

प्यार निभाना सजना की होली गीत* 14 मार्च हुआ रिलीज

Image
  सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से रत्ना रानी की खास खबर। हमराही फ़िल्म के बैनर तले बनी फिल्म *प्यार निभाना सजना*की होली गीत 14 मार्च को  रिलीज होते ही लोग खूब पसंद कर रहे है। यह फ़िल्म आजतक की बनी भोजपूरी फ़िल्म से कुछ हटकर परिवारिक,धार्मिक व बिहार की संस्कृतिक पर आधारित फ़िल्म है जिसको हम सभी दर्शक अपने परिवार के बैठक कर देख सकते है।इस फ़िल्म को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि यह कहानी किसी एक घर की नही बल्कि हर घर घर की कहानी ।कयोंकि लेखक ने इस कहानी में बिहार की संस्कृति, रीति रिवाज एवं एक संदेश के साथ ही पारम्परिक गीत व मधुर संगीत के साथ भरपूर मनोरंजन के लिए के लिये कोई कसर नही छोड़ा है। हमराही फ़िल्म के बैनर तले बनी *प्यार निभाना सजना*के निर्माता - वरुण पांडेय व शशि प्रकाश एवं रामजी सिंह तथा निर्देशक राजेश राजपूत है जबकि मुख्य कलाकार -प्रदीप हमराही,अभिलाषा, प्रिया राजपूत,अनिता सिंह,गोपाल राय,नीरज बादशाह ,आर के गोश्वामी आर आर भोजपुरी  के साथ और कई ऐसे कलाकार है जिनकी कलाकारी को इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा।इस फ़िल्म के गीतकार  बीरेंद्र कुमार पांडे व संतोष शिवपुरी व संगीतकार राजेश गुप्ता तथा होली ग

ओवरलोडेड बालू लदे दो ट्रैक्टर जप्त

Image
  सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट। भोजपुर जिला के सहार थाना पुलिस ने ओवरलोड बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त किया है। जो पूर्व में पकड़े गए सात  ट्रैक्टर को जुर्माना करनेआये खनन इंस्पेक्टर श्यामानंद ठाकुर उसी समय दो ट्रैक्टर सहार चेक पोस्ट पर बरूही तरफ से आ रही दो ट्रैक्टर को पकड़ कर जप्त किया गया ।  इस दौरान रविवार को नासरीगंज सकड्डी स्टेट हाईवे बालू लदे ट्रैक्टर व ट्रकों की गति नियंत्रित दिखी।यह जानकारी खनन पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर ने  सिहेक्ट मीडिया प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताये की दो ओभर लोड टैक्टर जप्त किये है। जिससे टैक्टर एवं ट्रक चालक अब आसानी से ओवर लोड गाड़ी नहीं ले जायेंगे।और ओवर लोड गाड़ी का निगरानी हम करते रहेंगे ।

पांडव नगर में शुद्ध पेयजल का अभाव,बिजली के खंभे जानलेवा,मगर चुनावी रंग।

Image
सिहेक्ट मीडिया उषा पाठक/अर्चना सिंह नयी दिल्ली,13 मार्च 2022 पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर वार्ड के कुछ इलाकों में आज भी शुद्ध पेयजल का अभाव है।जगह जगह बिजली के खंभे जानलेवा बना हुआ है,मगर इलाके में निगम का चुनावी रंग इस कदर चढ़ा है, कि गलियां होर्डिग,बैनर एवं पोस्टरों से पटी है। स्थानीय लोगों का कहना है, कि पिछले तीन दशक में इस वार्ड का विकास तो हुआ है,लेकिन कई समस्याएं ऐसी है, जिसका निदान होना जरुरी है।निगम पार्षद गोविन्द अग्रवाल का कहना है, कि जो चीजें निगम के हाथ में नहीं है,वही समस्या है,जैसे पानी एवं बिजली की। इलाके की हालत यह है,कि हल्की वारिश में सड़कों पर जल भराव,लटकती बिजली तारों से शाट शर्किट एवं जाम की वजह से आम लोगों का जीवन दूभर रहता है।चुनाव के समय सड़कें तो ठीक कराई जा रही है।सीवर लाइन भी हाल में डाले जा चुके हैं,लेकिन पीने का पानी अभी भी समस्या है।अबैध निर्माण की वजह से अतीत में कई हादसे भी हुए हैं।पार्किग की समस्या अन्य इलाके की तरह यहाँ भी है। इस वार्ड में 40 से 45 प्रतिशत पूर्वांचली एवं 12 प्रतिशत बंगाली के अलावा पंजावियों एवं राजस्थानियों के वोट हैं।पूर्वांचली एवं बंगाली

असंतुलित ट्रैक्टर चालक ने अरवल जिला के प्यारेचक निवासी राम के बिरजू कुमार को असन्तुलित ट्रेक्टर से स्थल पर ही मौत।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट। भोजपुर जिला के सहार थाना क्षेत्र में असंतुलित ट्रैक्टर चालक ने अरवल जिला के प्यारेचक (बैदराबाद) निवासी जगन्नाथ राम के पुत्र बिरजू कुमार को रौंदा जहां पर बिरजू कुमार की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने अपने दल बल के साथ धटना स्थल पहुंचे। जहां पर टैक्टर चालक को अपने कब्जे में लिये । एवं उग्र लोगों को समझा बुझाकर शांत किये । मृतक के आश्रितों को परिवारीक लाभ 20,000 हजार एवं कबीर अंत्येष्टि 3000 मिला। एवं मुआवजे की राशि सरकारी प्रक्रिया के अनुसार होगा।